भिलाई। दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में शिवनाथ नदी के बेलौदी पुल से एक नाबालिग लड़का सेल्फी लेने के चक्कर में गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर जेवरा पुलिस की टीम एक्टिव हुई और एसडीआरएफ को बिना विलंब सूचना दी गई। जेवरा सिरसा पुलिस व एसडीआरएफ के संयुक्त ऑपरेशन से नाबालिग की जान बची। नाबालिग की पहचान कैंप एक निवासी गौरव साहू पिता चैतुराम साहू (17) के रूप में हुई।
जेवरा सिरसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर बाद लगभग 15:30 बजे की है। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस को सूचना मिली कि एक नाबालिग शिवनाथ नदी में बेलौदी पुल से गिर गया है। सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ को सूचित कर जेवरा सिरसा पुलिस व 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। रेस्क्यू टीम ने गौरव साहू सकुशल बाहर निकालकर उनके परिजनों को सौंपा। आसपास के लोगों ने बताया कि नाबालिग पुल पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था इस दौरान वह असंतुलित होकर गिर गया।
The post सेल्फी के चक्कर में नदी में गिरा नाबालिग, पुलिस व एसडीआरएफ के संयुक्त ऑपरेशन से बची जान appeared first on ShreeKanchanpath.