आमतौर पर मानसून के लौटने का वक्त 15 सितंबर से शुरू हो जाता है. लेकिन इस बार ला नीना की वजह से मानसून अपने तेवर तल्ख किए हुए है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण चक्रवाती तूफान कहर बरपा रहा है. तेज हवाओं के साथ भारी मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं, इसका असर दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों पर भी होगा.गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश हुई. गुरुवार और शुक्रवार को भी इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.बुधवार दोपहर देहरादून समेत कई पर्वतीय जिलों में मूसलाधार बारिश देखने के लिए मिली. मौसम विज्ञानियों ने बुधवार के लिए पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं इसी तरह 26, 27 और 28 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है. विभाग की ओर से 28 सितंबर तक राज्य में मानसून की सक्रियता की जानकारी दी गई है.छत्तीसगढ़ होते हुए बांग्लादेश तक एक द्रोणिका बनी है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर बिहार और झारखंड में दिखा.आने वाले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने के संकेत हैं, जिसे लेकर जिले भर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
0 2,500 1 minute read