Blog

हरियाणा में भाजपा ने खोला घोषणाओं का पिटारा, फिर से सरकार बनी तो महिलाओं को हर माह 2100 रुपए की गारंटी

रोहतक। हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज रोहतक से पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। छत्तीसगढ़ की तरह हरियाणा में भी महिलाओं को हर माह नगद राशि देने की घोषणा की गई है। प्रदेश में यदि भाजपा की फिर से सरकार बनती है तो हर माह महिलाओं को 21 सौ रुपए देने का वादा किया गया है। इसके अलवा पीएम आवास, वंदेभारत ट्रेन सहित कई वादे भाजपा ने किए हैं।

संकल्प पत्र को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली ने कहा कि इस संकल्प पत्र में जो भी बातें होंगी, उसे सरकार बनने पर लागू किया जाएगा। 2014 और 2019 में जो संकल्प पत्र भाजपा ने जारी किया था, उसके सभी वादे सरकार ने इन 10 सालों में पूरे किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संकल्प पत्र बनाने के लिए 2 लाख से ज्यादा लोगों के सुझाव लिए गए। घोषणा पत्र बनाने के लिए कमेटी ने हर जिले में जाकर समाज के हर वर्ग से बातचीत करने की कोशिश की है। इस बार हमारे घोषणा पत्र में एरिया वाइज जरूरत की चीजों का शामिल किया है। इस पत्र में हर जिले के लिए कुछ न कुछ रखा गया है। संकल्प पत्र जारी करते समय प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कुलदीप बिश्नोई ओमप्रकाश धनखड़ आदि उपस्थित रहे।

हरियाणा लिए भाजपा के संकल्प पत्र में यह हैं खास वादे

प्रदेश में लाडो लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपए दिए जाएंगे।

आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन।

चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा।

24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद। 5. 2 लाख युवाओं को ‘बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी।

5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास। सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त।

हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी। हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपए में सिलेंडर।

अटल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर। हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी।

भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत।

भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत।

छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड।

डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि।

भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति।

सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी।

हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क।

The post हरियाणा में भाजपा ने खोला घोषणाओं का पिटारा, फिर से सरकार बनी तो महिलाओं को हर माह 2100 रुपए की गारंटी appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button