Blog

Video में देखें दुर्ग-विशाखापट्नम वंदेभारत की खूबसूरती, कल सुबह 5:45 बजे ट्रायल रन के लिए होगी रवाना, जानिए ट्रेन का पूरा Time Table

भिलाई। दुर्ग से विशाखापट्नम के बीच 15 सितंबर से भगवा वंदेभारत एक्सप्रेस चलने लगेगी। रेलवे ने इसकी विस्तृत समय सारिणी जारी कर दी है। वहीं यह ट्रेन 13 सितंबर यानी शुक्रवार की सुबह 5:45 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन से ट्रायल रन के लिए रवाना हो जाएगी। 16 कोच की भगवा वंदेभारत ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी है और चलने के लिए तैयार है।  यह ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्टनम तक 566 किमी की दूरी करीब 8 घंटे में तय करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस वंदे भारत ट्रेन के संचालन की तैयारियां अंतिम चरण में है। ट्रेन की नई रैक मंगलवार देर रात दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची। बुधवार को कोचिंग डिपो में रैक का परीक्षण किया गया। इसके बाद 13 सितंबर को इसका ट्रायल रन होगा। दुर्ग स्टेशन पर इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। लोको पायलट और असिस्टेंट पायलट सहित अन्य रनिंग स्टाफ की जिम्मेदारी ट्रायल रन के लिए तय हो चुकी है। ट्रायल रन पर यह ट्रेन यात्रियों के  बिना विशाखापट्टनम जाएगी और वहां से वापस दुर्ग लौटेगी।

डीआरएम ने की थी तकनीकी व्यवस्थाओं की समीक्षा
डीआरएम ने हाल ही में दुर्ग स्टेशन का निरीक्षण कर वंदे भारत ट्रेन को लेकर बुनियादी तकनीकी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित दिशा-निर्देश दिए थे। जबकि काफी पहले से ही वंदे भारत ट्रेन की बनावट के अनुरूप रखरखाव और साफ सफाई के लिए दुर्ग स्टेशन पर पिट लाइन की व्यवस्था में फेरबदल किया जा चुका है। इसके अलावा लोको पायलट से लेकर अन्य रनिंग स्टाफ को अलग से प्रशिक्षण दिया गया है। फिलहाल इस नई वंदे भारत ट्रेन के स्टापेज को लेकर सही जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

भगवा रंग में रंगी दुर्ग-विशाखापट्नम वंदेभारत
दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए 15 सितंबर से नियमित शुरू होने जा रही यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। अभी तक जोन में केवल एक वंदे भारत ट्रेन थी, जिसका परिचालन बिलासपुर से नागपुर के बीच हो रहा है। जोन की इस दूसरी वंदे भारत ट्रेन को भगवा रंग में बनाया गया है। जबकि बिलासपुर से नागपुर के बीच सफेद रंग की वंदे भारत ट्रेन चल रही है। हालांकि दोनों ही ट्रेनों की डिजाइन और अन्य सुविधाएं एक सामान है।

आठ स्टेशन पर दिया गया स्टापेज
दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का 8 स्टेशन पर स्टापेज दिया गया है। दुर्ग से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर 6:08 बजे रायपुर व 6:38 बजे महासमुंद पहुंचेगी। इसके बाद 7:15 को ओडिशा के खरियार रोड, 8 बजे कांटाबांजी, 8:30 को टिटिलागड़, 8:45 बजे केसिंगा और 10:50 को रायगढ़ा पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन 12:35 को आंध्रप्रदेश के विजयनगरम और वहां से दोपहर 1.45 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। विशाखापट्नम से वहां से दोपहर 2.50 को वापसी के लिए रवाना होकर निर्धारित स्टापेज से होकर रात 10.50 बजे दुर्ग वपस लौटेगी। इस तरह यह ट्रेन एक दिशा में 566 किमी की दूरी 8 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। प्रत्येक गुरुवार को तकनीकी रखरखाव के लिए इस ट्रेन का परिचालन नहीं रहेगा।

The post Video में देखें दुर्ग-विशाखापट्नम वंदेभारत की खूबसूरती, कल सुबह 5:45 बजे ट्रायल रन के लिए होगी रवाना, जानिए ट्रेन का पूरा Time Table appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button