भिलाई। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून मेहरबान हो गया है। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर सहित 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार शाम से हो रही बारिश के कारण पूरा शहर तरबतर हो गया है। अगले 24 से 48 घंटों में गरज चमक के साथ तेज बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और आंतरिक ओडिशा होते हुए तटीय ओडिशा पर स्थित गहरी अवधूत क्षेत्र के केंद्र तक औसत समुद्र तल से 3.5 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकी हुई है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है और गरज चमक के साथ बारिश हो रही है।
इसके साथ ही आंतरिक ओडिशा पर स्थित गहन अवदाब क्षेत्र के प्रभाव में छत्तीसगढ़ में मंगलवार को भी अच्छी बारिश की संभावना है। बारिश का यह असर 11 सितंबबर तक रह सकता है। हालांकि इस बीच प्रदेश भर के कई जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होती रहेगी। मंगलवार को राजधानी रायपुर, दुर्ग भिलाई, बिलासपुर, कोरबा सहित समेत प्रदेश भर में हल्की मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए गरियाबंद, धमतरी, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर के जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के लिए सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम खैरागढ़-छुईखदान-गंडाई, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली कोरबा और बेमेतरा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा महासमुंद, राजनांदगांव, बस्तर कोंडागांव और दंतेवाड़ा जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
The post Weather News : ब्रेक के बाद जमकर बरस रहे बादल, राजधानी रायपुर-दुर्ग सहित 26 जिलों के लिए अलर्ट जारी appeared first on ShreeKanchanpath.