शादी-विवाह के वीडियो सोशल मीडिया पर भारी संख्या में शेयर किए जाते हैं. इनमें दिखने वाले नजारे लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. इनमें कुछ घटनाएं सच्ची होती हैं मगर ज्यादातर मनोरंजन के उद्देश्य से क्रिएट की गई होती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसमें दूल्हे की भरी बारात में चप्पल से पिटाई हो रही है. एक शख्स हाथों में चप्पल लिए दूल्हे को दौड़ा-दौड़कर पीट रहा है. दूल्हा भी डरा सहमा इधर-उधर भाग रहा है. शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है.
दूल्हे की होने लगी पिटाई
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में बताया गया है कि दूल्हा दहेज में बोलेरो की डिमांड कर रहा था. इसी चक्कर में ससुराल वाले उसे पीटने लगे. वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा बारात लेकर पहुंचा है. कुछ देर बाद शादी से जुड़ी तमाम रस्में संपन्न हो जाती हैं. जैसे ही दुल्हन की विदाई का समय आता है दूल्हे की पिटाई शुरू हो जाती है. एक शख्स हाथों में चप्पल लिए दूल्हे को खूब पीट देता है. मालूम होता है कि वो उसका सुसुर है. दूल्हा खूब पिटाई खाकर रोने लगता है और चुपचाप दुल्हन विदा कर घर ले जाता है.
भरी बारात में हुई बेइज्जती
इस तरह खुद की शादी में दूल्हे की पिटाई हो गई. हालांकि साफ कर दें कि खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर बनाई गई है. इसकी सत्यता की पुष्टि जगन्नाथ डॉट कॉम बिल्कुल भी नहीं करता है. हम यहीं कहेंगे कि आप वीडियो सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से ही देखें. इसे bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.