अपराजिता का पौधा लगाने के लिए लोग आमतौर पर गमले का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन कई बार बेहतर देखभाल करने के बावजूद भी अपराजिता के पौधे में फूल नहीं आते. हालांकि कुछ देसी उपाय किए जाएं तो अपराजिता का पौधा फूल से भर जाएगा.गर्मी के मौसम में अपराजिता के पौधे में ढेर सारे फूल खिलते हैं. ऐसे में जरूरी है कि गर्मी से पहले अपराजिता के पौधे की बेहतर तरीके से देखभाल करें ताकि पौधे की ग्रोथ अच्छी तरह से हो जाए.अपराजिता के पौधे की ग्रोथ कई बार पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी रुक जाती है. ऐसे में जरूरी है कि अपराजिता के पौधे को अच्छा पोषण मिले ताकि पौधे की ग्रोथ अच्छी हो. फूल ज्यादा से ज्यादा आएंवर्मी कंपोस्ट में सभी सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं. अपराजिता के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपराजिता के पौधे के जड़ों के पास गुड़ाई कर मुट्ठी भर वर्मी कंपोस्ट मिट्टी में मिला कर सिंचाई कर दें. वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल हर 20 से 30 दिनों के अंतराल पर किया जा सकता है.अपराजिता के पौधे को सीधी धूप के संपर्क में आने से की बचाएं. ज्यादा धूप की वजह से अपराजिता का पौधा मुरझा सकता है. ऐसे में अपराजिता के पौधे को सुबह की धूप दिखाने के बाद उसको छायादार जगह पर रख दें.अपराजिता के पौधे को सीधी धूप के संपर्क में आने से की बचाएं. ज्यादा धूप की वजह से अपराजिता का पौधा मुरझा सकता है. ऐसे में अपराजिता के पौधे को सुबह की धूप दिखाने के बाद उसको छायादार जगह पर रख दें.किसी भी पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए प्रूनिंग भी जरूरी है. अपराजिता के पौधे में 15 से 20 दिनों के अंतराल पर सूखी और पीली पत्तियां को हटा दें. इसके अलावा सूखे हुए फूलों को भी डाल से अलग कर दें. ऐसा करने से पौधे की ग्रोथ अच्छी हो जाएगी.अगर सर्दियों के मौसम में अपराजिता का पौधा सूख गया है या फिर उसके ग्रोथ रुकी हुई है तो उसे उखाड़ कर फेंके नहीं बल्कि गर्मी के मौसम का इंतजार करें. गर्मी में अपराजिता का पौधा हरा भरा हो जाएगा और फूल आने शुरू हो जाएंगे.

0 2,500 1 minute read