अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की 2.2 अरब डॉलर की फंडिंग तत्काल प्रभाव से रोक दी है. ट्रंप ने यह फैसला … ट्रंप प्रशासन का कहना है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में यहूदी छात्रों और प्रोफेसरों के खिलाफ भेदभाव हो रहा है. ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद हार्वर्ड …
हार्वर्ड पर क्यों लगे यहूदी विरोधी होने के आरोप
हार्वर्ड को डेमोक्रेटिक मूल्यों का गढ़ माना जाता रहा लेकिन हाल के सालों में वहां कुछ खास विचारधाराओं … ये प्रदर्शन फिलिस्तीन के समर्थन में और तेल अवीव के विरोध में थे. कई जगहों पर ‘गैस द ज्यूज’ यानी यहूदियों को गैस चैंबर में डालो जैसी नफरत भरी बातें सुन… हार्वर्ड पर विशेष रूप से आरोप है कि इनके DEI कार्यक्रम से ‘रिवर्स डिस्क्रिमिनेशन’ को मजबूती मिली है, विशेष रूप से गैर-यहूदी और गैर-माइनॉरिटी समूहों के…