सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शिक्षक दिवस पर छुट्टी लेना भारी पड़ गया। यहां के एक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में अचानक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पहुंचे तो स्कूल में ताला जड़ा था और प्रधानपाठक सहित सभी शिक्षक बिना सूचना के गायब मिले। बीईओ ने डीईओ को रिपोर्ट भेजी और इस मामले में प्रधानपाठक समेत 4 शिक्षकों को ससपेंड कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला गणेशपुर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शाला का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान स्कूल में ताला लगा था। इस दौरान प्रधानपाठक सहित सभी शिक्षक बिना किसी सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के स्कूल से गायब थे। इस मामले में बीईओ ने डीईओ को रिपोर्ट भेज दिया।
इस मामले को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल एक्शन लिया और लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्रधानपाठक सुरेश कुमार सारथी, आलोक तिसग्गा, दीपमाला पन्ना और पूजा प्रसाद को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ नियत किया गया है।
The post CG News : शिक्षक दिवस पर छुट्टी पड़ी भारी, अचानक पहुंचे बीईओ… चार शिक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज appeared first on ShreeKanchanpath.