भिलाई। शहर के कोहका से कुरुद जाने वाले मार्ग में मंगलवार शाम को बम के धमाके से लोग थर्रा गए। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का यह मामला है। सीसी टीवी फुटेज में बदमाश दिख रहा है। कार के पास खड़ा बदमाश ने टाइमिंग बम सेट कर कार में ब्लास्ट कर दिया। धमाका इतना तेज था कि पूरा क्षेत्र दहल गया। फिलहाल स्मृति नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना कोहका से कुरुद स्थित बिल्डर प्रकाश महोबिया के ऑफिस के पास की है। यह घटना मंगलवार शाम 6:30 सक 7 बजे की घटना है। जिस कार में ब्लास्ट किया गया वह प्रकाश महोबिया के भांजे संजय बुंदेला की बताई जा रही है। डस्टर कार में ब्लास्ट हुआ। बताया जा रहा है कि संजय ऑफिस से घर के लिए निकला था। बाहर आने के बाद कुछ काम से फिर अंदर गया और यह ब्लास्ट हो गया।
सीसी टीवी फुटेज में दिखा बदमाश
घटना की सूचना के बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। सीसी टीवी फुटेज जांचने पर एक युवक नजर आया जो बम लगा रहा था। बम लगाने के बाद वह चला गया और कुछ देर बाद ब्लास्ट हो गया। पुलिस का मानना है कि यह साजिश के तहत किया गया है। युवक ने किसी तरह का टाइमर बम लगाया था। धमाके से कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। विस्फोट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
The post Breaking News : भिलाई में बम धमाका, खड़ी कार को बम से उड़ाया… सीसी टीवी में कैद हुआ बदमाश appeared first on ShreeKanchanpath.