रायपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास पर आज रात राजधानी रायपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आत्मीय स्वागत किया। केंद्रीय गृहमंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा 3 दिन का है। इस दौरे के दौरान सबसे अहम बैठक इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की होगी। इसमें छत्तीसगढ़ के साथ पड़ोसी राज्य के अफसर भी शामिल होंगे और नक्सलवाद के खिलाफ रणनीति बनेगी। इसके अलावा रायपुर में अमित शाह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ऑफिस का उद्घाटन भी करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री तीन दिन तक रायपुर में ही रहेंगे। अमित शाह के साथ गृह मंत्रालय के आला अफसर भी रायपुर पहुंचे हैं। अमित शाह गृह विभाग व नक्सलियों के सरेंडर पॉलिसी की समीक्षा करेंगे। वे 25 अगस्त की दोपहर रायपुर से लौटेंगे। अमित शाह के स्वागत के दौरान उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू सहित आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक किरण देव, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, पूर्व सांसद सरोज पांडेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
The post रायपुर पहुंचे अमित शाह, एयरपोर्ट पर सीएम साय ने किया स्वागत… नक्सलवाद के खिलाफ इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की लेंगे बैठक appeared first on ShreeKanchanpath.