रायगढ़। जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन की शाम मेला देखने निकली महिला से गैंगरेप के मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान आया है। वित्त मंत्री चौधरी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को फास्टट्रैक कोर्ट की मदद से सजा दिलाने की पहल करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिले इसका प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें यह भी ध्यान देना है कि पीड़िता की पहचान उजागर न हो।
वित्तमंत्री ओपी चौधरी गुरुवार को रायगढ़ भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि महिला से गैंगरेप की घटना अत्यंत दुर्भाग्य जनक है। इस पूरे मामले में हम विशेष रूप से ध्यान रख रहे हैं। पीड़िता की पहचान किसी भी स्थिति में सार्वजनिक न हो, ये कानूनी रूप से और नैतिकता व पीड़िता की भविष्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिये पीड़िता से सीधा मिलना न करके प्रशासन, पुलिस के माध्यम व फोन के माध्यम से बात करके पूरे मामले पर कार्रवाई सुनिश्चित करा रहे हैं।
वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि इस घटना के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सूचना मिली है कि एक नाबालिग आरोपी की ओडिशा में करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पीडिता को सरकार की ओर से अलग अलग माध्यमों से लगभग 8 लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। ओपी चौधरी ने कांग्रेस द्वारा गठित महिला विधायकों की टीम से भी निवेदन किया है कि इसमें पीड़िता की पहचान किसी भी स्थिति में सार्वजनिक न हो। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए वे कांग्रेस के महिला विधायक अपनी रिपोर्ट बनाएं।
The post रायगढ़ गैंगरेप पर बोले मंत्री ओपी चौधरी- फास्ट ट्रैक कोर्ट से दिलाएंगे सजा, पीड़िता की पहचान न हो यह ध्यान दें appeared first on ShreeKanchanpath.


