28 साल पहले दुर्ग के एक परिवार ने बोर कराया था. सब कुछ ठीक चल रहा था. बोर से पानी निकालकर वे दैनिक दिनचर्या में उपयोग भी कर रहे थे, लेकिन पिछले 15 दिनों में कुछ ऐसा हुआ है कि परिवार वाले हैरान हैं. अब घर के लोग पानी को हाथ लगाने से भी डर रहे हैं.भिलाई के वार्ड 38 में प्रेमा देवी का घर है. उनके घर से अचानक बोर में खौलता हुआ गर्म पानी आ रहा है. पानी इतना गर्म है कि आपके हाथ तक जल जाएं. प्रेमा देवी ने बताया कि उन्होंने 28 साल पहले अपने घर मे बोर कराया था. बोर कराने के बाद हमेशा ही ठंडा और मीठा पानी आता था, लेकिन 15 दिन पहले अचानक से अचानक से बोर में गर्म पानी आने लगा. घर वाले ने सोचा की बरसात का समय है. इसलिए गरम पानी आ रहा होगा, लेकिन लगातार गर्म पानी के आने का सिलसिला जारी रहा और धीरे-धीरे वह इतना गर्म पानी इतना ज्यादा गर्म होने लगा कि हाथ और पैर तक जलने लगे.किसी को कुछ समझ नहीं आया तो घर वालों ने पानी जांचने वाले व्यक्ति को बुलाया. पानी जांचने वाले टेक्नीशियन ने पानी का सैंपल लेकर उसे चेक किया. चेक करने के बाद उन्होंने घर वालों से कहा कि पानी पीने लायक है. पिया जा सकता है लेकिन पानी गर्म क्यों आ रहा है इस पर टेक्नीशियन में कुछ भी जवाब घर वालों को नहीं दिया. जिसके बाद से अब कुछ लोग इसे दिव्या चमत्कार भी मान रहे हैं.
Back to top button