कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां माता-पिता ने मिलकर अपने बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं हत्या के बाद पिता ने बेटे के पंजे भी काट दिए और शव को ठिकाने लगा दिया। पुलिस को खून से लथपथ लाश मिली थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शव मिलने के बाद 48 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला कांकेर के मामला गोंडाहूर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल 15 अगस्त को ग्राम पीवी-20 निवासी अभय शील (20) की लाश सुबह घर से 200 मीटर दूर प्रभाष सरकार के खेत में मिली। युवक के हाथों के पंजे भी गायब थे, घटना स्थल के पास से एक कुल्हाड़ी और जूते भी मिले थे। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। हत्या के बाद पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को उसके पिता पलाश शील और माता रंजीता सील पर पहले शक नहीं हुआ लेकिन दोनों से पूछताछ के बाद बयान में बदलाव को देख शक हुआ। कड़ाई से पूछने पर सारी सच्चाई सामने आई।
नशे में मारपीट करता था मृतक
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका बेटा अभय शील नशे का आदी हो गया था। आए दिन गांजा, सुलोसन जैसा नशा करता और किसी भी गाड़ी व मोबाइल लूट कर आता था। यही नहीं घर पर पहुंचने के बाद वह अपने माता पिता से मारपीट भी करता था। इसके कारण उनकी समाज में बहुत ज्यादा बदनामी होती थी। कुछ दिन पहले युवक को परिजनों ने नागपुर हल्दी राम कंपनी में काम करने भेजा था। लेकिन वहां भी नहीं टिका और वापस घर आ गया। घटना वाली रात को नशे में अभय शील ने पिता की पिटाई की थी। इसके बाद पिता पलाश शील और माता रंजीता सील एक राय होकर प्लान बनाया और टांगिया से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद बेटे के दोनों हाथों के पंजे काट दिए। शव मिलने के बाद पुलिस ने जब पूछताछ की तो गुमराह करने लगे। हालांकि उनका झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया आरोपी पकड़े गए।
The post बेटे की हत्या कर हाथ के पंजे काटे… कांकेर में चौंकाने वाला हत्याकांड… पुलिस की गिरफ्त में आरोपी माता-पिता appeared first on ShreeKanchanpath.