देश दुनिया

चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर लगता है चालान, हाफ बाजू की शर्ट पहनकर गाड़ी चलाना अपराध? क्या है सच्चाई?

नई दिल्ली. चप्पल पहनकर बाइक या कार चलाने पर आपको चालान देना पड़ सकता है. हाफ बाजू की शर्ट पहनकर मोटरसायकल चलाने पर चालान कट सकता है. इस तरह की कई बातें आपने सुनी होंगी. 2019 में मोटर व्हीकल एक्ट में कुछ बदलाव किये गए थे. इसके बाद से चालान को लेकर कई तरह की बातें बाजार में चलने लगीं. लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है आज हम इस बारे में बात करेंगे.जब इन दावों को सबसे पहले 2019 में हवा मिली तब ही देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय ने इस संबंध में एक पोस्ट किया था. उनके कार्यालय द्वारा इन सभी दावों को झुठला दिया था. साथ ही लोगों से अपील की गई थी कि वे इस तरह की भ्रामक अफवाहों से सावधान रहें.पोस्ट में क्या कहा गया था?
इस पोस्ट में बताया गया था कि आधी बांह की शर्ट पहनकर, लुंगी-बनयान पहनकर, गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब रखने पर, गाड़ी का शीशा गंदा होने पर या चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर कोई चालान नहीं काटा जाएगा. मोटर व्हीकल एक्ट में इन सभी के लिए चालान का कोई प्रावधान नहीं है.क्या है फायदा?
हालांकि, अगर आप सही कपड़ों व अन्य वीयरेबल्स के साथ गाड़ी को चलाएं तो इससे दुर्घटना की आशंका बहुत घट जाती है. लुंगी या चप्पल पहनकर बाइक चलाने से गियर लगाने में समस्या होती है. सही समय पर गियर नहीं लगा पाने के कारण एक्सीडेंट हो सकता है. जूते पहनकर बाइक चलाने से आपको ब्रेक और गियर पर अच्छी ग्रिप मिल जाती है. इसी तरह अगर हाफ बाजू की शर्ट पहनकर बाइक चलाते हैं तो गिरने की स्थिति में हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो सकता है. भले ही यह बाते काफी छोटी लगे लेकिन दुर्घटना के समय यह काफी बड़ी साबित हो सकती हैं

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button