देश दुनिया

पत्थरों के बीच दिखा गोल निशान, शख्स ने खोदना किया चालू, अंदर से निकली ऐसी चीज, देखकर उड़े सबके होश!

आजकल ऐसे कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं जिसमें लोगों को खुदाई में खजाना मिलता है. अब ये वीडियो कितने सच्चे होते हैं, इसपर तो हम टिप्पणी नहीं कर सकते, पर देखकर हैरानी जरूर होती है. ऐसी ही हैरानी आपको एक वायरल वीडियो को देखकर होगी, जिसमें एक शख्स को पत्थरों के बीच एक अजीब सा गोल निशान नजर आता है. जब वो उस जगह पर खुदाई करता है, तो उसे अंदर से ऐसी चीज मिलती है, जिससे उसकी जिंदगी चमक जाती है, हालांकि, लोगों को ये वीडियो (Man find treasure viral video) देखकर काफी हैरानी हो रही है और वो वीडियो पर अपने रिएक्शन्स भी दे रहे हैं.इंस्टाग्राम अकाउंट @felezyab_tecno पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो दावा किया जा रहा है कि ईरान का है. इस वीडियो में पत्थरों (Man dig stone found treasure) के बीच एक गोल निशान नजर आ रहा है. आपको पता ही होगा कि पुराने समय में लोगों के पास बैंक लॉकर या अलमारियां तो होती नहीं थीं, जो वो अपना खजाना या बहुमूल्य चीजें उसमें रख सकें. इस वजह से वो उन चीजों को जमीन के नीचे गाड़ देते थे. समय आने पर वो उसे निकाल लेते थे. हालांकि, वो ये बात किसी और को नहीं बताते थे और इस बीच अगर उनकी मृत्यु हो जाती थी, तो खजाने का राज उनके साथ ही इस दुनिया से चला जाता था. फिर कई सालों बाद खुदाई में वो चीजें मिलती थीं.जमीन के नीचे से मिला खजाना
वीडियो में भी ऐसा ही कुछ होता है. शख्स को पत्थरों में एक गोल निशान नजर आता है. वो उसे खोदना चालू करता है. खोदते-खोदते वो पत्थर के ढक्कन को हटाता है तो अंदर उसे कई गहने रखे हुए दिखाई पड़ते हैं. जैसा हमने पहले भी कहा कि ये एक वायरल वीडियो है, ऐसे में न्यूज18 हिन्दी इस बात का दावा नहीं करता कि जो भी वीडियो में दिखाया जा रहा है, वो सही है. अक्सर लोग सिर्फ वायरल होने के लिए खुद ही जमीन में गहने गाड़ देते हैं और उसे उसको निकालने का वीडियो बना लेते हैं.वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 37 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इस सामान की आयु सिर्फ 1 घंटे पुरानी होगी, यानी किसी ने खुद से इसे रखा और घंटे भर बाद उसका वीडियो बना लिया. एक ने कहा कि खजाना खोजना इतना भी आसान नहीं है. ऐसे रोचक वीडियोज देखने के लिए जुड़े रहें.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button