Blog

नाबालिग से दुष्कर्म : प्रैग्नेंट हुई तो मां के साथ मिलकर करवाया गर्भपात… मां-बेटा गिरफ्तार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में नाबालिग से दुष्कर्म और गर्भपात का मामला सामने आया है। युवक ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया और उससे लगातार दुष्कर्म करता रहा। इस बीच नाबालिग प्रैग्नेंट हो गई तो उसने अपनी मां को सारी बताई। इसके बाद मां व बेटे ने मिलकर नाबालिग का गर्भपात करा दिया। इस मामले में नाबालिग व उसके परिजनों की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया और आरोपी मां-बेटा को गिरफ्तार किया गया। यह पूरा मामला थाना तुमला क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार तुमला थाना क्षेत्र की एक 18 वर्षीय किशोरी ने परिजनों के साथ 2 जुलाई 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 18 मार्च 2023 की रात को सुमित डनसेना ने शादी करने का प्रलोभन दिया और बहला-फुसलाकर अपने साथ लेजाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने कई बार उससे दुष्कर्म किया। उस दौरान लड़की नाबालिग थी। बार बार दुष्कर्म करने से वह गर्भवती हो गई। यह बात सुमित डनसेना ने अपनी मां को बताया।

मां के कहने पर सुमित डनसेना ने लड़की को अपने घर में ले गया। जहां पर उसकी मां ने सुमित को गर्भपात की दवाई लाने भेज। सुमित दवाई लेकर पहुंचा तो उसने लड़की को मां गर्भपात की गोली खिला दी, इससे प्रार्थिया का गर्भ उतर गया। अब जब लड़की ने उससे शादी की बात की तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद लड़की ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाने में शिकायत की बात पता चलने पर आरोपी सुमित फरार हो गया। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। विवेचना दौरान मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि सुमित डनसेना अपने बड़े भाई के ससुराल ग्राम टांगरजोर जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िसा) में छिपा हुआ हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। सुंदरगढ़ में घेराबंदी कर सुमित डनसेना को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया। उसकी मां को भी महिला कर्मचारियों के सहयोग से अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी सुमित डनसेना (20) व सरोजनी डनसेना (40) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रकरण की विवेचना में निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक जेम्स खलखो, आरक्षक सुजीत खाखा, देवसिंह एक्का, महिला आरक्षक सरोजनी खलखो का सराहनीय योगदान रहा।

The post नाबालिग से दुष्कर्म : प्रैग्नेंट हुई तो मां के साथ मिलकर करवाया गर्भपात… मां-बेटा गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button