देश दुनिया

3 दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके, संचालकों ने खोले तो होगा एक्शन, जारी हुए आदेश

शिमला. हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Himachal By Elections 2024) के लिए 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में 8 जुलाई देर शाम को प्रदेश के इन इलाकों में चुनावी प्रचार का शोर थम गया है. यहां पर अब डोर टू डोर प्रचार चल रहा है. वहीं, प्रदेश के इन तीन विधानसभा क्षेत्रों में शराब के ठेके भी बंद (Liquor Shop Closed) हो गए हैं. 8 जुलाई शाम छह बजे से 10 जुलाई शाम 6 बजे तक इन इलाकों में शराब के ठेकों को बंद किया गया है.इसके अलावा, 13 जुलाई को भी सारा दिन यहां पर  शराब की दुकान बंद रहेंगी. क्योंकि उस दिन चुनावी नतीजें घोषित किए जाएंगे. ऐसे में अगर कोई भी इन आदेशों की अवेहलना करते हुए पाया गया और कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कांगड़ा के देहरा, सोलन के नालगढ़ और हमीरपुर जिले में शराब के ठेके बंद रहेंगे.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ 1 जून को छह सीटों पर भी उपचुनाव हुए थे. इसके बाद अब तीन और सीटों पर वोटिंग होने जा रही है.

उधर, तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उप-चुनावों के लिए 10 जून, 2024 से लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस, आबकारी और अन्य सम्बंधित विभागों की तरफ से 3.31 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण जब्त किए गए हैं. यह जानकारी निर्वाचन ने दी है.

उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी तथा पुलिस विभाग ने 14.12 लाख रुपये की 10358 लीटर अवैध शराब जब्त की. इसके अतिरिक्त आयकर विभाग ने 2.13 करोड़ रुपये मूल्य के 3.13 किलोग्राम आभूषण व कीमती धातुओं को जब्त किया है.

93.66 लाख रुपये की नकदी जब्त

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस व आयकर विभाग ने अब तक 93.66 लाख रुपये की नकदी जब्त की है. उन्होंने बताया कि अब तक प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 2.65 लाख रुपये मूल्य की 1.06 किलोग्राम चरस, 3.82 लाख रुपये मूल्य की 19 ग्राम हेरोइन, 91,800 रुपये मूल्य की 4.59 ग्राम स्मैक और 19,890 रुपये मूल्य की 1.32  किलोग्राम चुरा पोस्त जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान उद्योग विभाग की तरफ से खनन अधिनियम के तहत दर्ज 74 मामलों में 2.67 लाख के जुर्माने लगाए गए.

 

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button