जगदलपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने नारायणपुर जिले में रिश्वत खोर बाबू को गिरफ्तार किया है। राजस्व प्रकरण आदेश की प्रति को दूसरी शाखा में भेजने के नाम पर बाबू ने 8 हजार रुपए की डिमांड की थी। जगदलपुर एसीबी कार्यालय में प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लवदेव देवांगन, चांदनी चौक, नारायणपुर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर कार्यालय में शिकायत कर बताया कि उसके द्वारा पूर्व में खरीदे गये भूमि के राजस्व रिकार्ड में सुधार करवाने के लिए एसडीएम न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर सुनवाई के बाद एसडीएम द्वारा उसके पक्ष में आदेश दो माह पूर्व ही पारित कर दिया गया था। इसके बाद भी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 संकेर कुमेटी द्वारा आदेश को प्रतिलिपि शाखा में अगली कार्यवाही के लिए भेजने के नाम पर 8,000 रुपए की रिश्वत मांगी।
लवदेव देवांगन बाबू को रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पर सही पाये जाने से एसीबी ने ट्रेप करने की योजना बनाई। 11 जुलाई को एसीबी की टीम एसडीएम कार्यालय पहुंची और संकेर कुमेटी को प्रार्थी से 8,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई।
The post नारायणपुर में एसडीएम कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने किया ट्रैप appeared first on ShreeKanchanpath.