हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 के केंद्रीय मूल्यांकन की तिथि में परिवर्तन करने की मांग की गई है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने शिक्षामंत्री स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन व सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर को पत्र लिखकर हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 के केंद्रीय मूल्यांकन की तिथि में परिवर्तन करने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के निर्देशानुसार हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 के उत्तर पुस्तिकाओं के केंद्रीय मूल्यांकन हेतु प्रारंभ तिथि 23 मार्च 2024 निर्धारित की गई है, चूंकि हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार होलिका दहन एवं होली क्रमशः 24 एवं 25 मार्च 2024 को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाई जानी है।
23 मार्च को मूल्यांकन आरम्भ होने से भाईचारा का त्योहार फीका हो जाएगा, क्योकि दूर में सेवारत शिक्षक अपने परिवार, मित्रो व स्नेहीजनों से समय रहते नही मिल पाएंगे।
अतः केंद्रीय मूल्यांकन कार्य हेतु उक्त निर्धारित प्रारंभ तिथि में संशोधन करते हुए 27 मार्च 2024 करने का कष्ट करेंगे, ताकि मूल्यांकन कार्य में संलग्न सभी शिक्षक एवं कर्मचारी समुदाय पूर्ण हर्षोल्लास के साथ त्यौहार का आनंद उठा सके।