रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे तिल्दा में लापरवाह हाइवा चालक की करतूत सामने आई है। हाइवा चालक ने शुक्रवार देररात 18 मवेशियों को ठोकर मार दी। इस हादसे में 15 मवेशियों की मौत हो गई। शनिवार की सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में पहुंचे और सड़क जाम कर दिया। इसके चलते तिल्दा-धरसीवां मुख्य मार्ग घंटों बाधित रहा। घटना की जानकारी मिलते ही तुंरत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। दोपहर बाद मामला शांत हुआ। यह पूरा मामला रायपुर के तिल्दा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात ग्राम किरना में मुख्य मार्ग पर हाईवा ने सड़क पर 18 मवेशियों (गाय) को ठोकर मार दी। हादसे में घटनास्थल पर ही 15 गायों की मौत हो गई जबकि तीन मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है। शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो वे मुख्य मार्ग पर इकट्ठा हो गए और चक्काजाम कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही तिल्दा एसडीएम प्रकाश टंडन, तहसीलदार, एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी के साथ पुलिस टीम, नेवरा थाना प्रभारी सहित आस-पास और रायपुर से पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
यही नहीं गायों की मौत की खबर सुनकर बजरंग दल के लोग भी मौके पर पहुंचे थे। ग्रामीणों ने पास के ही गांव टंडवा में स्थित एक बड़े प्लांट को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि, उसी प्लांट के वाहन से मवेशियों की यह दशा हुई है। वे घटनास्थल से मवेशियों के शव नहीं हटाने पर अड़े हुए थे। कुछ युवक मृत मवेशियों को सड़क से उठाने नही दे रहे थे। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई तो सभी माने। पुलिस ने सभी मृत सभी मवेशियों को ट्रेक्टर में डालकर पीएम के लिए भेजा गया।
The post CG News : हाईवा की ठोकर से 15 मवेशियों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम appeared first on ShreeKanchanpath.