धर्म

जुलाई में बन रहे दो राजयोग, इन 3 राशियों की अचानक पलटेगी किस्मत, बरसेगा बेशुमार रुपया-पैसा

देवघर. जुलाई का महीना शुरू हो चुका है और यह महीना ग्रह नक्षत्र के दृष्टिकोण से बेहद खास रहने वाला है. साथ ही इस महीने में रथ यात्रा, गुप्त नवरात्रि और भगवान भोलेनाथ के सबसे प्रिय सावन सोमवार के व्रत रखे जाएंगे. इस महीने में कई बड़े ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं जिससे कई शुभ योग का भी निर्माण होने वाला है. इसका प्रभाव 12 राशियों के ऊपर अवश्य पड़ने वाला है. कई राशियों के ऊपर सकारात्मक तो कई राशि के ऊपर नकरात्मक. तो आइए देवघर के ज्योतिषी से जानते हैं कि किस राशि पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है.देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने  जगन्नाथ डॉट कॉम के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि जुलाई के महीने में कर्क राशि में बुध शुक्र गोचर करने वाले हैं. साथ ही सूर्य भी कर्क राशि में गोचर करने वाले हैं. जिससे एक ही राशि के ऊपर लक्ष्मी नारायण योग ओर बुद्धाआदित्य योग का निर्माण होने वाला है. राशियों के लिए दोनों बेहद शुभ योग माने जाते हैं. जिस भी राशि के ऊपर सकारात्मक दृष्टि पड़ जाए उस राशि वालों की आर्थिक स्थिति सुधर जाती है और धन वर्षा का योग बनता है. वहीं कर्क राशि के ऊपर लक्ष्मी नारायण योग और बुद्धाआदित्य योग बनने से तीन राशियों की किस्मत बदलने वाली है, वह तीन राशि हैं कर्क, तुला और वृश्चिक.कर्क राशि जातक के ऊपर दो शुभ योग का निर्माण होने वाला है, इसलिए कर्क राशि जातक वालों की किस्मत बदलने वाली है. आकस्मिक धन लाभ का योग बन रहा है. नए कार्य की शुरुआत करने के लिए सबसे शुभ दिन रहने वाला है. व्यापार में भी आर्थिक लाभ का योग बन रहा है. नव विवाहित दंपति को संतान प्राप्ति का योग बन रहा है. परिवार में खुशी का माहौल रहने वाला है.

तुला राशि जातक वालों का समय थोड़ा खराब चल रहा था, लेकिन जैसे ही लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा, आर्थिक स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा. पुराना धन वापस मिलने का योग बन रहा है. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन और वेतन वृद्धि का भी योग बन रहा है. कोर्ट कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में रहने वाला है. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है.

वृश्चिक राशि जातक वालों के लिए लक्ष्मीनारायण योग और बुधआदित्य योग का प्रभाव बेहद सकारात्मक रहने वाला है. भाग्य साथ रहने के कारण हर कार्य में सफलता मिलेगी. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है. आकस्मिक धन लाभ का योग बन रहा है. बैंक बैलेंस भी बढ़ने वाला है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. सेहत भी उत्तम रहने वाली है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का  जगन्नाथ डॉट कॉम व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button