आगरा. आगरा में राजामंडी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है. जीआरपी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद चेकिंग की गई. कैश ज्यादा होने के चलते जीआरपी ने आयकर विभाग को सूचना दी. अब आयकर विभाग की टीम भी पहुंच गई, और उसने कैश अपने कब्जे में ले लिया है.दरअसल राजामंडी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग करोड़ों का कैश लेकर जा रहे हैं. चेकिंग के दौरान जीआरपी को दो युवक प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़े नजर आए. दोनों के पास काले रंग के दो बैग थे. जीआरपी ने दोनों युवकों को रोका और बैग की तलाशी देने को कहा. युवकों ने बहाना बनाने हुए कहा कि बैग में कपड़े हैं. जीआरपी ने जब सख्ती बरती तो युवाओं ने बैग खोले. जैसे ही बैग खोले, वहां पर मौजू लोगों की आंखें फटी रह गईं.जीआरपी ने ने दो लोगों को कैश के साथ पकड़ लिया. बरामद कैश एक करोड़ रुपए से ज्यादा का बताया जा रहा है. जीआरपी पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग की टीम को दी. आयकर विभाग की टीम ने कैश को अपने कब्जे में ले लिया और दोनों लोगो से पूछताछ की. आयकर विभाग की टीम ने कैश गिनने के लिए मशीन मंगवाई. सूत्रों के मुताबिक, करीब 1.5 करोड़ कैश बरामद हुआ.दोनों की पहचान कुआं खेड़ा निवासी अंकित गुप्ता और गंज मोहल्ला फिरोजाबाद के अनुज परिहार के रूप में हुई. अनुज ने जैसे ही बैग खोला तो उसमें 500-500 रुपये के बंडल निकले. अंकित के पास भी बैग था. दोनों बैगों में नोट भरे हुए थे. पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे ट्रेन का इंतजार कर रहे थे और नई दिल्ली जाने वाले थे. युवकों के पास सुपर फास्ट ट्रेन का टिकट भी मिला.आगरा आयकर विभाग की डिप्टी कमिश्नर आसमा दीक्षित ने कहा, ‘जीआरपी कैंट आगरा से हमें सूचित किया गया था कि कुछ कैश बरामद हुआ है. अभी नोटों की गिनती जारी है. अभी जांच भी जारी है

0 2,500 1 minute read