जयपुर| जयपुर थाना क्षेत्र के उपरचकमढ़िया व गीधमड़वा गांव के पांच व्यक्ति के खिलाफ विद्युत विभाग के कनीय अभियंता युवराज कुमार ने जयपुर थाना में बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। कांग्रेस दास एलटी लाइन में अलग से टोका फंसाकर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। उनपर 25359 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं अर्जुन दास को बिद्युत चोरी करते पकड़ा गया और इनपर 8754 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं पूरन दास पर 13601 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं चंचल दास पर 9771 रूपये का जुर्माना लगाया गया है और गीधमड़वा गांव निवासी कालेश्वर यादव पर 15532 रूपये का जुर्माना लगा कर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। विशेष जांच दल में सहायक विद्युत अभियंता दिलीप कुमार, मानव बल विजय यादव, मुकेश सिंह, खुबलाल दास उपस्थित थे।
बांका|जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन बांका से जुड़े सहित्यकारों ने प्रो. रामनरेश भगत के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी। हिन्दी के प्रति इनका लगाव विशेष था विदित हो कि दिवंगत रामनरेश भगत बांका के पीबीएस कॉलेज में प्रोफेसर थे। ये दर्शन शास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं उप – प्राचार्य के पद पर भी कार्यरत रहे। हिन्दी के प्रति इनका लगाव विशेष था। ये कविताएं भी रचते थे और सन 1978 (अनुमंडलीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन से ) जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन बांका के संरक्षक पद पर आसीन रहे । इनका देहावसान कल गुरुवार को बांका ,आनन्द कालोनी स्थित आवास पर हो गया। इनके दो कविता संकलन ‘पराग और चुभन’, एवं एक ‘पूछ रही चम्बल की घाटी’ प्रकाशित है। शोक सभा स्थानीय पुरानी बस स्टैंड स्थित अविनाश प्लेस में आयोजित की गई । जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन बांका की यह शोक सभा स्थानीय पुरानी बस स्टैंड स्थित अविनाश प्लेस में आयोजित की गई थी। इसमें सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अचल भारती, संरक्षक शंकर दास, नंदकिशोर कर्ण ‘प्रेमधन’, उदयेश रवि, सरयुग सौम्य, शिक्षाविद दीपक उपाध्याय, बिभांशु सिंह, लक्ष्मण मंडल, डॉ. नवीन निकुंज, डॉ. सुरेश बिंद, विकास सिंह गुलटी, कुंजबिहारी दास, मयंक दत्त, अभिषेक पांडेय, कैलाश सिंह, अमित रॉय अरुण कुमार सिन्हा, अंशुमाला झा, जय कृष्ण, सिकन्दर त्यागी,सोमकृष्ण, सत्यनारायण,कैलाश पंडित, ममता कुमारी, नूतन कुमारी ,मयंक दत्ता, आशीष सागर, आशीष महासागर,सुनील सारंग,भोला सिंह पुष्कर,अम्बिका झा हनुमान,एवं समीर सिंह राठौर आदि ने श्रद्धांजलि व्यक्त किए।
बिजली चोरी के आरोप में 5 पर प्राथ्मिकी हुई दर्ज
बांका2 दिन पहले
बिजली चोरी के आरोप में 5 पर प्राथ्मिकी हुई दर्ज|बांका,Banka – Dainik Bhaskar
एबीवीपी ने पीबीएस कॉलेज इकाई का किया गठन
जयपुर| जयपुर थाना क्षेत्र के उपरचकमढ़िया व गीधमड़वा गांव के पांच व्यक्ति के खिलाफ विद्युत विभाग के कनीय अभियंता युवराज कुमार ने जयपुर थाना में बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। कांग्रेस दास एलटी लाइन में अलग से टोका फंसाकर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। उनपर 25359 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं अर्जुन दास को बिद्युत चोरी करते पकड़ा गया और इनपर 8754 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं पूरन दास पर 13601 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं चंचल दास पर 9771 रूपये का जुर्माना लगाया गया है और गीधमड़वा गांव निवासी कालेश्वर यादव पर 15532 रूपये का जुर्माना लगा कर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। विशेष जांच दल में सहायक विद्युत अभियंता दिलीप कुमार, मानव बल विजय यादव, मुकेश सिंह, खुबलाल दास उपस्थित थे।
बांका|जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन बांका से जुड़े सहित्यकारों ने प्रो. रामनरेश भगत के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी। हिन्दी के प्रति इनका लगाव विशेष था विदित हो कि दिवंगत रामनरेश भगत बांका के पीबीएस कॉलेज में प्रोफेसर थे। ये दर्शन शास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं उप – प्राचार्य के पद पर भी कार्यरत रहे। हिन्दी के प्रति इनका लगाव विशेष था। ये कविताएं भी रचते थे और सन 1978 (अनुमंडलीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन से ) जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन बांका के संरक्षक पद पर आसीन रहे । इनका देहावसान कल गुरुवार को बांका ,आनन्द कालोनी स्थित आवास पर हो गया। इनके दो कविता संकलन ‘पराग और चुभन’, एवं एक ‘पूछ रही चम्बल की घाटी’ प्रकाशित है। शोक सभा स्थानीय पुरानी बस स्टैंड स्थित अविनाश प्लेस में आयोजित की गई । जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन बांका की यह शोक सभा स्थानीय पुरानी बस स्टैंड स्थित अविनाश प्लेस में आयोजित की गई थी। इसमें सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अचल भारती, संरक्षक शंकर दास, नंदकिशोर कर्ण ‘प्रेमधन’, उदयेश रवि, सरयुग सौम्य, शिक्षाविद दीपक उपाध्याय, बिभांशु सिंह, लक्ष्मण मंडल, डॉ. नवीन निकुंज, डॉ. सुरेश बिंद, विकास सिंह गुलटी, कुंजबिहारी दास, मयंक दत्त, अभिषेक पांडेय, कैलाश सिंह, अमित रॉय अरुण कुमार सिन्हा, अंशुमाला झा, जय कृष्ण, सिकन्दर त्यागी,सोमकृष्ण, सत्यनारायण,कैलाश पंडित, ममता कुमारी, नूतन कुमारी ,मयंक दत्ता, आशीष सागर, आशीष महासागर,सुनील सारंग,भोला सिंह पुष्कर,अम्बिका झा हनुमान,एवं समीर सिंह राठौर आदि ने श्रद्धांजलि व्यक्त किए।
बांका| आज रुक्मणी एचपी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर राहुल कुमार डोकनिया ने बरसात आने के पूर्व महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए 96 लाभुकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एक भरा गैस सिलेंडर, रेगुलेटर ,पाइप और दो मुंह का चूल्हा प्रदान किया। जिसमें छत्रपाल , कटेली, दोमुहान, ककवारा, कर्मा खडियारा, लखनौडी, मनियां, औलहानी, रेनिया जोगडिहा, तेलिया के पंचायत की महिलाएं के बीच वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। समाजसेवी राहुल कुमार डोकानिया से बातचीत में उन्होंने बताया वितरण का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।





