दुर्ग: मोहन नगर थाना अंतर्गत स्थित एव्लॉन होटल में जुआ की महफिल सजी थी. जुआरी हार-जीत का दाव लगा रहे थे. उसी समय पुलिस धमक पड़ी. मौके पर पार्षद व एमआईसी मेंबर मनदीप सिंह भाटिया के साथ 10 लोग जुआ खेलते पकड़े गए. पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 34 हजार रुपए कैश और ताशपत्ती जब्त किया है. मोहन नगर थाना में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. लुचकी पारा वार्ड-7 के कांग्रेस पार्षद मनदीप सिंह भाटिया दुर्ग नगर निगम के महापौर परिषद में खेलकूद एवं शिक्षा विभाग के प्रभारी है.

0 2,500 Less than a minute