दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के द्वारा जारी विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार इस वर्ष गृह आरंभ यानी घर की नींव रखने के कुल 20 दिन शुभ मुहूर्त बना रहे हैं. तो वहीं गृह प्रवेश के लिए 28 दिनों का शुभ मुहूर्त बन रहा है.
गृह आरंभ के शुभ मुहूर्त
विश्वविद्यालय पंचांग के निदेशक डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने बताया कि गृह आरंभ के शुभ दिन जुलाई में 22 और 24 जुलाई को है. फिर 15 अगस्त, 21 अक्टूबर, 14, 18 और 20 नवंबर को शुभ मुहूर्त बन रहा है. इसके बाद दिसंबर में 7, 10 और 12 , फरवरी में 8 और 5, मार्च में 10, अप्रैल में 16, मई में 3, 8 और 10, जून में 5 , 6 और 7 तारीख को शुभ मुहूर्त का संयोग बन रहा है.
गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त
वहीं गृह प्रवेश के लिए अगस्त से शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी. अगस्त में 10, 14 और 15 तारीख, नवंबर में 7, 8, 11, 13 और 14 तारीख, दिसंबर में 7, 11 और 12 तारीख को है. फरवरी में 3, 6, 7, 8 , 10 तारीख को है . मार्च में 6 , 8 और 10 तारीख को है. मई में 3, 7, 8, 9 और 10 तारीख को है तो वहीं जून के महीने में 4 , 5 , 6 और 7 जून को गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं .