भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या से हड़कंप मच गया है। 18 जून की सुबह युवक का शव उसी घर पर बेडरूम में मिला। पलंग के नीचे युवक का शव नग्न अवस्था में मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में युवक की हत्या की बात सामने आई है। वैशाली नगर पुलिस ने इस मामले में धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 17 व 18 जून के दरमियानी रात की है। मृतक युवक का नाम वेदांत शर्मा है जो अपने परिवार के साथ एमआईजी 34 वैशाली नगर में रहता था। 18 जून की सुबह 9 बजे तक वेदांत नहीं उठा तो कामवाली बाई उठाने गई। दरवाजा नहीं खुला तो उसकी मां संतोष रानी को आवाज दी गई। मां पहुंची और दरवाजा खोलकर देखा तो वेदांत का शव नग्न अवस्था पलंग के नीचे पड़ा हुआ था। बेटे का शव देखने के बाद वह बदहवास हो गई। इसके बाद इस मामले में संजय शर्मा ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंच वैशाली नगर पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। देर शाम शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में युवक की हत्या होना पाया गया। मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए। पीएम रिपोर्ट में कहा गया कि युवक की गला घोंटने से मौत होने की आशंका है। इसके बाद पुलिस ने मामले में धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
दोस्त के साथ था बेडरूम में
पुलिस के अनुसार परिवार वालों ने बताया कि मृतक वेदांत अपने दोस्त को लेकर घर पहुंचा था। वेदांत 17 जून की रात लगभग 10.00 बजे अपने मां की कार क्रमांक CG 07 CD 8577 से अकेला घर से निकला था। आधीरात लगभग 12.30 बजे अपने दोस्त के साथ लौटा। कार गेट पर खड़ी कर वेदांत अपने दोस्त के साथ कमरे में चला गया। सुबह 7 वेदान्त का दोस्त वेदान्त के कमरे से बाहर निकलकर नमस्ते कहते हुए चला गया। इसके बाद सुबह लगभग 9.00 बजे काम वाली बाई झाडू पोछा करने तो वेदान्त नहीं उठा था। मां संतोष रानी शर्मा वेदान्त के कमरे के दरवाजा को खटखटायी कोई आवाज नही आने पर दरवाजा को खोलकर देखा तो वेदान्त बिस्तर मे न होकर पलंग के नीचे नग्न अवस्था में पडा था उसका चेहरा काला पड गया हैं मुंह से खुन निकलकर सुख गया था। सांस भी नहीं चल रही थी।
हत्या का मामला दर्ज, आरोपी की तलाश
इस मामले में एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि वैशाली नगर थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध अवस्था में उसी के घर पर लाश मिली है। इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हत्या वाली रात उसका एक दोस्त उसके साथ था जो सुबह चला गया। इस मामले में उसकी दोस्त की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
The post भिलाई में युवक की हत्या : नग्न अवस्था में पलंग के नीचे मिली लाश, आरोपी की तलाश में पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.