छत्तीसगढ़

टमाटर 80, प्याज 40 के साथ साथ बढ़े हरी सब्जियों के दाम भी

रायपुर/भिलाई।   हरी सब्जी green vegetables की कीमत में उछाल आया है। 15 दिन पूर्व जो सब्जियां बाजार में 30 से 40 रूपये प्रति किलो बिक रही थी वह अब 50 रूपये किलो तक पहुंच गई है। इसके पीछे का कारण भीषण गर्मी Extreme heat बताई जा रही है। इससे खेतों से जहां  सब्जियां कम निकल रही है और किचन का बजट भी बिगड़ गया है।

 वहीं लोकल बाड़ियों से सब्जी की आवक बंद होने के बाद अब भोजन की थाली से सब्जियां गायब होने लगी है। कुछ दिनों पहले 20 रुपए किलो बिकने वाली सब्जियां दो से तीन गुना मंहगी हो गई है। टमाटर Tomato का भाव चिल्हर मार्केट में जहां 60 से 80 रुपए तक पहुंच चुका है, वही प्याज भी 40 रुपए किलो तक बिक रही है। हरी सब्जियों के दाम 40 से 120 रुपए किलो तक पहुंच चुके हैं।

Vegetable बड़े व्यापारी का कहना है कि दुर्ग जिले की बाड़ियों से सब्जी की आवाक बंद होने के बाद अब ओड़िशा, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, बैंगलोर आदि से सब्जियां औऱ् टमाटर आ रहे हैं। व्यापारियों ने कहा कि, अगले दो से ढाई महीने अब सब्जी के ऐसे ही दाम रहेंगे। क्योंकि गर्मी की वजह से फसल सूख गई है और बारिश में सब्जियां ज्यादा आती नहीं। इधर बढ़े हुए दाम से ग्राहक भी परेशान है। कुछ तो सब्जी का दाम सुनकर ही लौट गए तो कुछ ने सब्जी की क्वालिटी में कटौती कर ली।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button