एनडीए की आज बैठक है। इस बैठक में आज पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को शुक्रवार की जरूरी बैठक के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली बुलाया है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव रिजल्ट की समीक्षा के लिए 7 जून को भाजपा शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की दिल्ली में मीटिंग है। 9 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए भूटान के किंग, श्रीलंका के राष्ट्रपति और नेपाल, बांग्लादेश और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों सहित कई प्रमुख नेताओं को निमंत्रण भेजा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में बीजेपी शासित सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की दिल्ली में बैठक हैं। लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने संसदीय बोर्ड की बैठक में नरेन्द्र मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है। उन्होंने कहा इस पद के लिए नरेन्द्र मोदी ही सबसे योग्य उम्मीदवार है। पिछले 10 साल में उनके नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ा है। दुनिया में पहली बार एनडीए की सरकार को लगातार तीसरी पर जनता ने चुना है।संसदीय दल की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिस घड़ी का इंतजार था वो घड़ी अब आ गई है। हमारी पहली बार ओडिशा में सरकार बनी है। आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की सरकार है। सिक्किम में भी एनडीए की सरकार है।
संसदीय दल की बैठक में नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी को लेकर उन्होंने नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान बैठक में ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ के नारे भी लगे।एनडीए संसदीय दल की बैठक पुराने संसद भवन में आयोजित की गई है। इसमें शामिल होने के लिए एनडीए से सभी समर्थक दलों के सांसद मौजूद हैं। इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमत्री के अलावा सभी नव निर्वाचित सांसद बैठक में मौजूद हैं।एनडीए संसदीय दल की बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी। इसमें शामिल होने के लिए एनडीए नेता संसद भवन पहुंच चुके हैं। बैठक में नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। बैठक में शिवराज चौहान, यूपी सीएमआदित्य नाथ योगी समेत कई बड़े नेता और नवनियुक्त सांसद मौजूद हैं।आंध्र प्रदेश में टीडीपी नेता के रविंद्र कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य में मुस्लिमों के लिए आरक्षण जारी रहेगा। इससे पहले चुनाव में इस मामले में बीजेपी ने जोर शोर से उठाया था। बीजेपी इस आरक्षण के खिलाफ रही हैएनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिएउतर प्रदेशके मुख्यमंत्री
संसद भवन पहुंचे हैं। इस बैठक में के दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे।
हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर जीतीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचीं हैं। थोड़ी देर में एनडीए की संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू होगी।