मौसम विभाग ने बहुत ज्यादा तेज बारिश को लेकर अपडेट (Weather Update) जारी किया है. IMD ने कहा है कि शुक्रवार यानी 24 मई तक दक्षिण भारत में बहुत तेज बारिश आ सकती है.मालूम हो कि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 24 मई से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में तूफानी मौसम (Cyclone Alert) रहेगा और बहुत तेज बारिश आएगी. इसको लेकर मछुआरों को भी चेतावनी दे दी गई है.मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, चक्रवात के 23 मई से 27 मई के बीच ओडिशा के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात पर भी प्रभाव डालने की उम्मीद है. इसलिए 28 मई 2024 के आसपास गुजरात और मुंबई में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.आज केरल में बहुत तेज बारिश और तेज हवाओं का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है. कोस्टल कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंदमान एंड निकोबार आइलैंड में भी तेज बारिश का अनुमान जारी है.बंगाल की खाड़ी में Low Pressure का क्षेत्र बनने और इसके तेज होकर Depression में बदलने की वजह से 23 मई से मौसम बिगड़ सकता है.
0 2,500 1 minute read