देश दुनिया

देश के इन 49 शहरों में सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, शनिवार को निपटा लें जरूरी काम

देश के इन 49 शहरों में सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, शनिवार को निपटा लें जरूरी काम 

 

भारत में पांचवें चरण के चुनाव 20 मई को होने हैं. पांचवें चरण में 8 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की 49 संसदीय सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी. इनमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, ओडिशा की 5, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट शामिल है. ऐसे में इन सभी जगहों पर सोमवार को बैंक बंद रहेंगे. 

 

RBI ने इस बारे में पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया था कि लोकसभा चुनाव के चरणों के दौरान जिन शहरों में वोटिंग होगी वहां बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपका कोई काम इस बीच अटका हुआ है तो शनिवार को निपटा सकते हैं. 18 मई को तीसरा शनिवार है, इसलिए इस शनिवार को बैंक खुले हुए हैं.

इन जगहों पर डाले जाएंगे वोट

1- महाराष्ट्र: धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, थाने, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर – मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण.

2- बिहार: सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.

3- उत्तर प्रदेश: मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा.

4- ओडिशा: बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का.

– लद्दाख

मई में कब-कब होगी बैंकों में छुट्टी?

  • 19 मई: रविवार की छुट्टी.
  • 20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024, बेलापुर और मुंबई में बैंक बंद होंगे
  • 23 मई: बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी
  • 25 मई: चौथे शनिवार की छुट्टी
  • 26 मई: रविवार की छुट्टी.

राज्‍यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां

बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है. हालांकि छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. 

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button