छत्तीसगढ़

CG दूसरे चरण की 3 सीटों के लिए वोटिंग शुरू: 49 लाख वोटर करेंगे 41 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण में शामिल 3 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गई है। तीन सीटों पर कुल 41 प्रत्‍याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा 17 उम्‍मीदवार महासमुंद में हैं। राजनांदगांव में 15 और कांकेर में 9 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं।इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में वर्ष 2019 में निर्वाचकों की कुल संख्या 49,07,489 थी, जो अब बढ़कर 52,84,938 हो गई है। इस प्रकार द्वितीय चरण में पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदाताओं की संख्या में कुल 3,77,449 (7.69%) की वृध्दि हुई है।तीनों लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 330 संगवारी मतदान केन्द्र, 25 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र एवं 117 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाये गये है। 120 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 6,567 मतदान दलों के लिए 26,268 मतदान कर्मी + रिजर्व 6,639 इस प्रकार कुल 32,907 मतदान कर्मी नियुक्त है। जो शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके है। द्वितीय चरण में 24,926 निर्वाचन ड्यूटी कर्मियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाणपत्र (EDC) जारी किया गया है तथा वे इसका उपयोग कर मतदान केन्द्र में ही अपना मतदान करेंगे।

जाने वोटरों की संख्‍या

विवरण             राजनांदगावं     महासमुंद         कांकेर             कुल मतदाता

कुल मतदाता     18,68,021     17,62,477     16,54,440     52,84,938

पुरुष मतदाता     9,29,679     8,66,670         8,09,001      26,05,350

महिला मतदाता   9,38,334     8,95,773         8,45,421      26,79,528

तृतीय लिंग मतदाता 8             34                     18              60 

 

 

लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण में राजनांदगांव, महासमुंद एवं कांकेर लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के लिए सभी वर्ग के मतदाताओं में उत्साह देखा जा सकता है। मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नव विवाहित भी पहुंच रहे हैं।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button