रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथा वाचक को एक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। महिला का पति अचानक मौके पर पहुंच गया और कथावाचक की जमकर पिटाई कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने भी कथावाचक को पकड़ लिया और उसकी चोटी काट दी।
मध्यप्रदेश का कथावाचक भास्कराचार्य रायपुर अपनी प्रेमिका से मिलने आए थे। दोनों ने पहले एक स्थान पर मुलाकात की और फिर कार में बैठकर कुछ दूरी पर चले गए। इस बीच महिला का पति, जिसे पहले से पत्नी पर शक था, पीछे-पीछे पहुंच गया और कथावाचक को महिला के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्से में पति ने कथावाचक को खींचकर बाहर निकाला और मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद कुछ लोगों ने भी बीच-बचाव की जगह कथावाचक की पिटाई में साथ दिया। इस दौरान कथावाचक की चोटी काट दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू की है। बताया गया कि कथावाचक भास्कराचार्य मध्यप्रदेश के कई जिलों में धार्मिक प्रवचन दे चुके हैं और रायपुर की इस महिला से उनका संपर्क कुछ महीनों से था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कथावाचक अक्सर रायपुर आने लगे। फिलहाल, पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किसी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। महिला के पति ने थाने में लिखित बयान देकर कहा कि वह किसी भी आपराधिक कार्रवाई की मांग नहीं करता, बल्कि अपनी मर्जी से पत्नी को कथावाचक के साथ रहने की अनुमति दे रहा है।

The post शादीशुदा प्रेमिका के साथ पकड़ाया मध्यप्रदेश का कथा वाचक, भीड़ ने की ठुकाई… काट दी चोटी appeared first on ShreeKanchanpath.




