तिरंगा नगर मांझी चौक के पास गुरुवार सुबह की घटना, हिरासत में पांच संदिग्ध
भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में गुरुवार को फिर एक हत्या की वारदात हो गई। पड़ोस में रहने वाले युवक को घर बुलाया और उसे इतना पीटा की उसकी जान निकल गई। यह वारदात आज सुबह 9 बजे के आसपास केनाल रोड के नजदीक तिरंगा नगर मांझी चौक के पास हुई है। मृतक धीरज शाह उर्फ विक्की (25) है। पुलिस ने कथित तौर पर प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश के चलते हुई इस हत्या के मामले में दो सगे भाईयों सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खुर्सीपार के तिरंगा नगर मांझी चौक के पास गुरुवार को पड़ोसी परिवार की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई। मृतक धीरज शाह उर्फ विक्की को पडोस में रहने वाले सूरज और सुधांशु ने अपने घर बुलाया था। धीरज जब वहां पहुंचा तो सूरज और सुधांशु ने उसके साथ कथित प्रेम प्रसंग की बात पर सवाल जवाब के साथ विवाद करना शुरू कर दिया। विवाद बढऩे पर सूरज और सुधांशु ने धीरज शाह के साथ मारपीट शुरू कर दिया।
इस दौरान धीरज के सिर को दीवार से पटकने की बात भी सामने आई है। इस वजह से धीरज के सिर पर गंभीर चोट लगने से ज्यादा मात्रा में खून बहने लगा और थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही धीरज का परिवार और मोहल्ले के लोग वहां पहुंचे। सूचना पर खुर्सीपार पुलिस भी पहुंच गई। मामले में सूरज व सुधांशु सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

The post Murder in Bhilai : खुर्सीपार में पड़ोसी युवक को घर बुलाया और पीट पीटकर मार डाला appeared first on ShreeKanchanpath.


