Blog

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव : एक नवंबर को आएंगे पीएम मोदी, नई विधानसभा व ट्राइबल म्यूजियम का करेंगे लोकार्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रतज जयंती महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश सरकार इसे भव्य उत्सव के रूप में मना रही है। इस खास दिन छत्तीसगढ़ को नया विधानसभा भवन और डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के रजत जयंती महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे। पीएम मोदी राजधानी रायपुर में 1 नवंबर को पूरे दिन रहेंगे और वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वे नए विधानसभा भवन और डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तय कार्यक्रम के अनुसार एक नवंबर की सुबह वे रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरेंगे। 1 नवंबर को एक ही दिन पीएम 5 अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राज्योत्सव कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी सुबह 7.30 बजे दिल्ली से रवाना होंगे। दिल्ली से वे सुबह 9.10 बजे रायपुर पहुंचेगे। एयरपोर्ट से ही पीएम नवा रायपुर स्थित सत्य सांई हॉस्पिटल पहुंचेंगे और वहां पर बच्चों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 10 बजे ब्रह्माकुमारी बहनों के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे। शांति शिखर का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नवा रायपुर स्थित ट्राइबल म्यूजियम का देखेंगे। यहां राज्य की जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसी दिन वे विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। विधानसभा भवन के बाद मोदी अटल एक्सप्रेसवे के पास बनी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मूर्ति अनावरण के बाद पीएम दोपहर 3 बजे राज्योत्सव स्थल पहुंचेगे। राज्योत्सव स्थल में पीएम राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद देर शाम पीएम मोदी नईदिल्ली वापस लौट जाएंगे।

छत्तीसगढ़ का यह 25वां स्थापना दिवस है और राज्य सरकार ने इस बार राज्योत्सव को 3 दिन से बढ़ाकर 5 दिन करने का फैसला लिया है। 1 नवंबर से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में भव्य आयोजन होंगे। समापन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति मौजूद रहेंगे। राज्य शासन ने एसीएस गृह एवं जेल मनोज कुमार पिंगुआ को पीएम मोदी के कार्यक्रम और विधानसभा भवन के उद्घाटन समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए नोडल अफसर बनाया है। ट्राइबल विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा को आदिवासी संग्रहालय के लोकार्पण, सचिव परिवहन एस प्रकाश को संसदीय कार्य और नए विधानसभा भवन के उद्घाटन की व्यवस्था की जिम्मेदारी मिली है।

Untitled design

The post छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव : एक नवंबर को आएंगे पीएम मोदी, नई विधानसभा व ट्राइबल म्यूजियम का करेंगे लोकार्पण appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button