तुलसी का पौधा भारतीय घरों में न सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ा होता है, बल्कि सेहत और सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि तुलसी के बिना घर अधूरा होता है, क्योंकि यह वातावरण को शुद्ध रखने के साथ-साथ कई बीमारियों से बचाने में मदद करती है. लेकिन सर्दियों का मौसम आते ही तुलसी का पौधा अक्सर मुरझाने या सूखने लगता है. ठंडी हवाओं और कम धूप के कारण इसकी पत्तियां झड़ जाती हैं और पौधा कमजोर हो जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी तुलसी बरगद के पेड़ की तरह घनी और मजबूत बने, तो इस मौसम में इसकी देखभाल थोड़ी अलग तरीके से करनी होगी.धूप जरूरी है, लेकिन ज्यादा ठंड नहीं:
सर्दियों में तुलसी के पौधे को सीधी धूप जरूर मिले, लेकिन तेज ठंडी हवाओं से बचाना भी उतना ही जरूरी है. सुबह की हल्की धूप तुलसी के लिए सबसे अच्छी होती है. अगर पौधा बाहर रखा है तो शाम को इसे घर के अंदर या किसी ढंके हुए स्थान पर रख दें ताकि ठंडी हवा या ओस से नुकसान न हो.कम पानी दें लेकिन नियमित दें:
सर्दियों में तुलसी को बहुत ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं. इस मौसम में जब मिट्टी ऊपर से थोड़ी सूखी दिखे तभी हल्का पानी दें. ध्यान रखें कि पानी गमले में जमा न हो, वरना पौधा जल्दी खराब हो जाएगा.
मिट्टी में गर्माहट बनाए रखें:
सर्दी के दिनों में पौधे की मिट्टी ठंडी हो जाती है, जिससे तुलसी का ग्रोथ रुक जाता है. मिट्टी को हल्का ढीला रखें और उसमें गोबर की खाद या जैविक कंपोस्ट मिलाएं. इससे मिट्टी की नमी और गर्माहट दोनों बनी रहेगी.
4.समय-समय पर पत्तियों की सफाई करें:
सूखी या पीली पत्तियों को पौधे से हटा दें. इससे तुलसी को नई कलियाँ निकलने में मदद मिलेगी. अगर आप हर हफ्ते तुलसी की हल्की छंटाई करते हैं, तो यह तेजी से नई टहनियाँ निकालती है और पौधा ज्यादा घना हो जाता है.तुलसी को ढककर रखें:
जब तापमान बहुत नीचे चला जाए या रात में तेज ठंडी हवा चले, तो तुलसी को हल्के कपड़े या प्लास्टिक शीट से ढक दें. इससे पौधा ठंड से सुरक्षित रहेगा और इसकी पत्तियाँ हरी रहेंगी.
पौधे को सकारात्मक माहौल दें:
तुलसी धूप, हवा और सकारात्मक ऊर्जा में बेहतर बढ़ती है. इसे साफ-सुथरे स्थान पर रखें और इसके पास अगरबत्ती या दीया जलाएं. यह न सिर्फ पौधे की ऊर्जा को बढ़ाता है बल्कि वातावरण को भी शुद्ध करता है.
सर्दियों में थोड़ी सी देखभाल और सही उपायों से आपकी तुलसी का पौधा न केवल ठंड झेल पाएगा बल्कि बरगद की तरह हरा-भरा और मजबूत भी बन जाएगा. याद रखें, तुलसी सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि घर की शुद्धता और सेहत की निशानी है.





