देश दुनिया

सुनहरा गुंबद, खंभों पर गजब की कलाकृति… श्रीराम मंदिर के फर्स्ट फ्लोर की तस्वीरें मन मोह लेंगी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. अब तक मंदिर की मुख्य संरचना लगभग पूरी हो चुकी है और कुल निर्माण का करीब 85 से 90 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो गया है. इसी बीच श्री राम जन्मभूमी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम जन्मभूमी मंदिर के फर्स्ट फ्लोर की तस्वीरें जारी की गई हैं. सामने आईं तस्वीरें दिल को छू लेने वाली हैं.सुनहरा गुंबद, खंभों पर गजब की कलाकृति… राम मंदिर के फर्स्ट फ्लोर की शेयर की गई तस्वीरें इतनी खूबसूरत हैं कि देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाए. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 4 तस्वीरें शेयर की गई हैं. फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रथम तल की नयनाभिराम छवियां, श्री राम जन्मभूमि मंदिर के फर्स्ट फ्लोर की मंत्रमुग्ध करने देने वाली तस्वीरें.”अब रामभक्‍त रामलला के दर्शन के सा-साथ राम दरबार के भी दर्शन कर पाएंगे. भगवान राम का दरबार अब सज गया है. ऐसे में अब भक्तों को भव्य राम दरबार के भी दर्शन होंगे. मंदिर कमेटी के मुताबिक मुख्य मंदिर का कार्य नवंबर 2025 यानी अगले महीने तक पूरी तरह पूरा कर लिया जाएगा. जबकि परिसर से जुड़े बाकी निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.राम मंदिर का स्वरूप अब लगभग तैयार है और अंतिम रूप देने की तैयारियां जारी हैं. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इस मौके पर भगवान श्रीराम के बाल रूप रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक रीति-रिवाजों के मुताबिक मुख्य अनुष्ठान संपन्न किया. देशभर से संत, धर्माचार्य, और लाखों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने थे.प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही मंदिर के प्रथम चरण को भक्तों के लिए खोल दिया गया था, जबकि अन्य निर्माण कार्य अब भी जारी है और अगले साल तक पूरा होने की संभावना है. राम मंदिर का निर्माण सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परंपराओं के अनुरूप किया गया है, जिसमें उत्तर भारत की प्राचीन शैली की सुंदरता झलकती है. मंदिर का गर्भगृह, शिखर और स्तंभ कलात्मक ढंग से तराशे गए हैं, जिन पर रामायण और अन्य पौराणिक कथाओं की नक्काशी दिखाई देती है.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button