छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महा सचिव विश्व दीपक राई ने बताया की छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ एमसीबी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जिला अध्यक्ष भाई मृत्युंजय चतुर्वेदी जी का दुखद निधन हो गया है
वे हृदय की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे तथा रायपुर के वेंकटेश अस्पताल में उनका ऑपरेशन भी हुआ था। विगत दस दिन से भर्ती थे,
वे संघ के वरिष्ठ एवं ऊर्जावान सदस्य थे। अविभाजित कोरिया जिले में संगठन को मजबूती प्रदान करने उन्होंने अपना अहम योगदान दिया। वे समाज सेवा के कार्य में भी हमेशा अग्रणी रहे। अमृत संदेश समाचार पत्र के जिला प्रमुख के तौर पर विगत 25 वर्षों से कार्य कर रहे थे।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश चौबे, प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई, कोषाध्यक्ष अनिल पवार, प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा सहित संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
ईश्वर इस दुख को सहने चतुर्वेदी परिवार को असीम शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
🙏🙏🙏ओम शांति शांति शांति
0 2,526 1 minute read




