राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत 17 से 16 अक्टूबर तक किया जाएगा विभिन्न गतिविधियां
नारायणपुर, 17 सितम्बर 2025// जन समुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जन आंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाता है, जिसके अंतर्गत 17 सितम्बर 2025 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ के साथ पोषण माह का शुभारंभ किया गया है, जो 17 सितंबर से 16 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी विभागों को विभाग अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन कर फोटोग्राफ्स एवं पालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया है।