छत्तीसगढ़ के मौसम में उलटफेर का दौर जारी है। अगले दो दिनों तक बस्तर और दुर्ग संभाग के जिलों में बारिश के आसार जताए गए है। बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर , दंतेवाड़ा ,सुकमा और नारायणपुर जिले में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी और अंधड़ चलने की संभावना है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बारिश का सिस्टम बनने के कारण ऐसा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दंतेवाड़ा में 41.6 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री नारायणपुर में रहा। अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव के आसार नहीं है। इसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री कि गिरावट आएगी।रायपुर में रविवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश से दिन का पारा औसत से 5 डिग्री कम रहा। वहीं आज भी बादल छाए रहेंगे। पिछले 24 घंटे के दौरान रायपुर में तापमान बढ़कर 36.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।बिलासपुर में रविवार को दिन का पारा 9 डिग्री तक गिर गया । रविवार को यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 9 डिग्री कम रहा। वहीं रात का पारा 25.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य रहा
0 2,502 1 minute read