कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने बरसात के दिनों में सतर्कता बरतने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देशित किया है, साथ ही वर्षा मापी यंत्र को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये हैं। अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले में 16 सितम्बर तक 1238.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। 16 सितम्बर को तहसील नारायणपुर में 19.5 मिलीमीटर, छोटेडोंगर में 14.8 मिलीमीटर, ओरछा में 03 मिलीमीटर और कोहकामेटा में 03 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। चालू मानसून के दौरान जिले में 01 जून से 16 सितम्बर तक 1238.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

0 2,500 Less than a minute