छत्तीसगढ़ राज्य के दल प्रभारी हेमधर साहूू के नेतृत्व में “*अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर दिल्ली में सम्मानित हुई छत्तीसगढ़ की उल्लास टीम*”,
“*जय जोहार* ” से गूंजा आडिटोरियम,
*छत्तीसगढ़ी वेशभूषा ने मोहा मन, जशपुर की संगीता टोप्पो ने साझा किया अनुभव*
उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ के उल्लास कार्यक्रम को मिला *राष्ट्रीय सम्मान*
कवर्धा, 12 सितंबर 2025।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कबीरधाम के अध्यक्ष गोपाल वर्मा-कलेक्टर, उपाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम, सचिव एफ.आर. वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम, जिला परियोजना अधिकारी-उल्लास देवराज सिंह ठाकुर, *जिला नोडल अधिकारी-उल्लास* अवधेश नंदन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व छत्तीसगढ़ *राज्य नोडल अधिकारी-उल्लास श्री प्रशांत पाण्डेय* सर जी की बनाई योजना अनुसार,
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (8 सितंबर 2025) के अवसर पर नई दिल्ली स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के भीम आडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की *उल्लास टीम* ने ,*व्याख्याता हेमधर साहू-दल प्रभारी* के नेतृत्व में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुत टीम ने अपनी संस्कृति और कार्यों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में जशपुर जिले की स्वयंसेवी शिक्षिका संगीता टोप्पो ने कठिन परिस्थितियों में असाक्षरों को साक्षर बनाने का अपना अनुभव साझा किया।संगीता टोप्पो ने अपने ग्राम को पूर्ण साक्षर करने का संकल्प लिया। उनके “जय जोहार” उद्घोष से पूरा आडिटोरियम गूंज उठा और छत्तीसगढ़ की संस्कृति की पहचान राष्ट्रीय मंच पर और भी प्रखर हो उठी।
मुख्य अतिथि केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी, त्रिपुरा के शिक्षामंत्री श्री किशोर बर्मन, मिजोरम के शिक्षामंत्री श्री वनलालथलाना, डीओएसईएल के सचिव श्री संजय कुमार तथा संयुक्त सचिव अर्चना शर्मा अवस्थी की गरिमामयी उपस्थिति में “उल्लास संग्रह” का विमोचन किया गया।
* *छत्तीसगढ़ को उल्लास कार्यक्रम के उत्कृष्ट कार्यों के लिए शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।**समारोह की विषयवस्तु “*डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना” रही*। *छत्तीसगढ़ के दल प्रभारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर वाणिज्य विषय के व्याख्याता हेमधर साहू ने बताया कि— कैसे *“सभी के लिए शिक्षा और जन-जन साक्षर” के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 15 वर्ष से ऊपर* के असाक्षरों की पहचान कर, पंजीकरण कर और परीक्षा दिलाकर उन्हें साक्षर बनाया जा रहा है।* *राज्य नोडल अधिकारी-उल्लास, प्रशांत पाण्डेय सर* के लगातार मॉनिटरिंग व प्रोत्साहन से साक्षरता दर में उत्कृष्ट प्रगति हुई है।
छत्तीसगढ़ के कार्यों की चहुंओर प्रशंसा होने,राष्ट्रीय मंच पर शिल्ड से सम्मानित होने से छत्तीसगढ़ का मान बढा है ,इस टीम ने छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है, जो प्रेरणा का प्रतीक बन गई । इसी के साथ ही *छत्तीसगढ़ टीम की लीडरशिप कबीरधाम जिले के *एएलटी-स्काउट हेमधर साहू* को देने से कबीरधाम जिले को *उल्लासित* किया है,कवर्धा हर्षित है । *छत्तीसगढ़ की उल्लास टीम* में दुर्ग जिले से रश्मि ठाकुर (नोडल अधिकारी-एबीईओ), सुनीता साहू (स्वयंसेवी शिक्षक), कमला नेताम और ईश्वरी देशमुख (नवसाक्षर), सुकमा जिले से परिणिता कश्यप व ममता सिंह (स्वयंसेवी शिक्षक), मिटकी नाग और बिसंती नाग (नवसाक्षर), जशपुर जिले से संतोषी डनसेना व संगीता टोप्पो (स्वयंसेवी शिक्षक), राजू दान टोप्पो और कु. श्यामवती चौहान (नवसाक्षर) तथा दल प्रभारी के रूप में कबीरधाम जिला से हेमधर साहू (स्वयंसेवी शिक्षक) शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों ने मिलकर यह सिद्ध किया कि — “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया”।
दिल्ली प्रवास के दौरान *छत्तीसगढ़ की उल्लास टीम* ने राजधानी के ऐतिहासिक स्थलों में *इंडिया गेट* इत्यादि इत्यादि पर भी *नवभारत साक्षरता कार्यक्रम–उल्लास* का संदेश प्रसारित किया। हेमधर साहू ने, कहा कि—आगामी दिनों में, शत-प्रतिशत सर्वे कार्य पूर्ण कर, पंद्रह वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले असाक्षरों को, 200 घंटा पढाई पूरी कराकर परीक्षा में शामिल कराकर “*पूर्ण साक्षर छत्तीसगढ़ राज्य* का दर्जा हासिल करना उद्देश्य है.