देश दुनिया

22 सितंबर के बाद भी नहीं घटेंगे पैकेट वाले दूध के दाम? अमूल ने कर दिया ऐलान, कहा- हम किसी भी…

नई दिल्ली| 22 सितंबर से लागू हो रहे  gst 2.0सुधार को लेकर अमूल ने बड़ी सफाई दी है। कंपनी ने कहा है कि पैकेज्ड पाउच दूध के दामों में कोई बदलाव नहीं होगा। अमूल की ओर से कहा गया कि पाउच दूध पर हमेशा से ही जीरो परसेंट GST लगता है। इसलिए इसमें किसी तरह की कटौती या बढ़ोतरी का सवाल ही नहीं उठता।

सिर्फ यूटीएच दूध ही होगा सस्ता

यह बयान उस समय आया है जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाउच दूध 3 से 4 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है। फिलहाल मेहता ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया है। उन्होंने साफ किया कि सिर्फ लॉन्ग लाइफ यूटीएच (UTH- Ultra high temperature processing) दूध ही सस्ता होगा। इस पर अभी तक 5% GST लगता था, जो अब 22 सितंबर से पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

वित्त मंत्री ने की थी GST में सुधार की घोषणा

3 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल मीटिंग में GST दरों में सुधार की घोषणा की थी। इसे ‘नेक्स्ट-जनरेशन GST रिफॉर्म’ बताया गया था। 56वीं GST काउंसिल की बैठक में 12% और 28% वाले स्लैब को मिलाकर अब सिर्फ दो रेट- 5% और 18% कर दिए गए।

दुग्ध सहकारी संस्थाओं जैसे अमूल और मदर डेयरी ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पनीर, चीज, घी, मक्खन, पेय पदार्थ और आइसक्रीम जैसे उत्पादों पर टैक्स घटने से खपत बढ़ेगी और किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।वहीं उद्योग जगत का मानना है कि इस सुधार से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, किसानों की आमदनी बढ़ेगी और डेयरी सेक्टर में नए अवसर खुलेंगे।

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button