छत्तीसगढ़

अवैध शराब कोचियों पर कबीरधाम पुलिस की कार्यवाही – शराब तस्कर गिरफ्तार

*अवैध शराब कोचियों पर कबीरधाम पुलिस की कार्यवाही – शराब तस्कर गिरफ्तार*

अपराध क्रमांक 204/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत थाना सहसपुर लोहारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

आरोपी लाल कृष्ण साहू पिता स्व. रामु साहू, निवासी कोयलारी थाना सिंहनपुरी, अवैध शराब तस्करी में सक्रिय था। थाना साहसपुर लोहारा पुलिस ने विश्वसनीय सूचना पर दबिश देते हुए आरोपी को पकड़कर उसके पास से कुल 32 पाव देशी शराब बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

इस कार्रवाई में एएसआई लेखपाल साहू, आशीष सिंह, प्रधान आरक्षक शमशेर अली, आरक्षक जीतू सिंह एवं सुरेश चंद्रोल का विशेष योगदान रहा। कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में की गई।

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।

कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वाले किसी भी कोचिये को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कबीरधाम पुलिस निरंतर दबिश देकर ऐसे अपराधियों को कानून के दायरे में लाती रहेगी। अवैध शराब बेचने, ढोने या छिपाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री या परिवहन की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी और अवैध कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button