अगर आप भी विश्वकर्मा पूजा और नवरात्रि के अवसर पर बाइक खरीदने की तैयारी में थे तो आपके लिए फायदे की खबर है. बता दें कि केंद्र सरकार के बजट में जीएसटी को लेकर कई बदलाव किए गए हैं. सरकार ने जीएसटी दरों में बदलाव करते हुए मोटर बाइक पर लगने वाली 28% जीएसटी को घटाकर 18% कर दिया है. इससे अब ग्राहकों के लिए बाइक खरीदना सस्ता हो जाएगा. इस फैसले से जहां मोटरबाइक कंपनियों में खुशहाली देखी जा रही है वहीं बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को भी अब सस्ती दरों पर बाइक मिलेगी.
उषा हीरो शोरूम के कर्मचारी ने दी जानकारी
पूर्णिया के मधुबनी चौक स्थित उषा हीरो शोरूम के जनरल मैनेजर मुर्शीद रियाज और मैनेजर ब्रजेश कुमार झा बताते हैं कि केंद्र सरकार की तरफ से बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए खास मौका दिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से अब बाइक खरीदने पर ग्राहकों को 28% जीएसटी के बजाय 18% जीएसटी दर ही चुकाना होगा. इससे बाइक के कीमतों में कमी आएगी और खरीदारों को कम कीमत में बाइक मिलेगी.
इतना कम हो सकता है रेट
उन्होंने एक मोटे उदाहरण से समझाया कि अभी तक 28 परसेंट जीएसीट लगती थी. अब यह 18 परसेंट कर दी गई है. यानी बाइक पर लगने वाली जीएसटी में 10 परसेंट की कटौती की गई है. ऐसे में जिस बाइक की कीमत अभी तक एक लाख रुपये थी अब वह बाइक 10% जीएसटी घटने के हिसाब से लगभग 10,000 रुपये सस्ती हो जाएगी. यानी अब 1 लाख वाली बाइक 90 हजार में मिल जाएगी.
माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से बाइक बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों को फायदा है. एक तरफ जहां बाइक सस्ती होगी तो ग्राहक खरीदेंगे. बिक्री बढ़ने से गाड़ी बेचने वाले को भी फायदा होगा. केंद्र सरकार के इस फैसले को 22 सितंबर से लागू किया जाएगा.