रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रविवार को छुट्टी का दिन होने से पिता देशी शराब के दो क्वार्टर लेकर घर पहुंचा। पिता-पुत्र ने शराब पी और खाना खाकर सो गए। इस बीच दोनों की तबीयत बिगड़ी तो परिजन दोनों को अस्पताल लेकर गए जहां दोनों की मौत हो गई। परिजनों का अरोप है कि देशी शराब पीने के कारण ही उनकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि ग्राम भालूचुंआ निवासी तिलक राम पटेल (65) एवं उसके बेटे बोधराम पटेल (40) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि बोधराम पटेल छीरपानी गांव के स्कूल में हेड मास्टर के रूप में पदस्थ थे। कल रविवार होने के चलते वह घर में थे और शाम के समय कहीं से दो क्वाटर देसी शराब लेकर घर पहुंचे थे। जिसे वह और उसका पिता दोनों पीकर सो गए। देर रात अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ी और छटपटाने लगे। आनन-फानन परिजनों दोनों को खरसिया सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान ही दोनों की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि देसी शराब का सेवन करने के बाद ही यह घटना हुई है और वे चाहते हैं कि इस मामले में जांच उपरांत दोषियों पर कड़ी की जाए। इस घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की है। इस मामले में खरसिया पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्ट रिपोर्ट के बाद ही उन दोनों की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

The post रायगढ़ में देसी शराब पीने के बाद बिगड़ी तबीयत, पिता-पुत्र की मौत… अस्पताल में तोड़ा दम appeared first on ShreeKanchanpath.