Blog

लाल मैदान दुर्गोत्सव समिति ने विघ्णहर्ता को दिया प्रथम न्योता, सेक्टर-5 गणेश मंदिर पहुंचकर किया आह्वान

भिलाई। सुभाष नवयुवक जागृति समिति लालमैदान पावर हाउस का युवा प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर 5 स्थित प्राचीन श्री गणेश जी के मंदिर में पहुंच पूजा अर्चना की। बप्पा को मोदक का भोग लगाया और लालमैदान में मातारानी के शारदीय नवरात्र उत्सव 2025 का प्रथम आमंत्रण कार्ड भेंटकर आने का विनम्र निवेदन किया। बप्पा के आशीर्वाद स्वरूप हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी और भी भव्य और भी सुंदर और सुव्यवस्थित रूप से लालमैदान में मातारानी का नवरात्र उत्सव सफलतापूर्वक पूर्ण हो ऐसी मंगलकामना की आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

ज्ञात हो कि सुभाष नवयुवक जागृति समिति,लालमैदान,पावर हाउस, भिलाई जिसे हम लालमैदान दुर्गोत्सव समिति के नाम से भी जानते है। यह समिति भिलाई-दुर्ग की सबसे पुरानी दुर्गोत्सव समितियों में एक प्रमुख समिति है और पिछले 53 वर्षों से लालमैदान के पवित्र प्रांगण में शारदीय नवरात्र के दौरान मातारानी के भव्य और अनोखे पंडाल का निर्माण करवा अपने पंडाल अपने आयोजन के माध्यम से हर वर्ष एक नया संदेश देने का काम करते आ रही हैं। शारदीय नवरात्र उत्सव के दौरान लालमैदान लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र होता है।

CEC

यह समिति के आयोजन का 54वां वर्ष है और अपनी उसी भव्यता को गरिमा को ध्यान में रखते हुए समिति ने अनूठी पहल की शुरुआत की और अपनी हिंदू संस्कृति, सभ्यता और परंपरा को ध्यान में रखते हुए मातारानी के शारदीय नवरात्र उत्सव 2025 का प्रथम आमंत्रण कार्ड सेक्टर 5 ,भिलाई स्थित प्राचीन सिद्ध श्री गणेश जी मंदिर में गणपति बप्पा को अर्पण कर आने का न्योता दिया और निर्विघ्न सफल आयोजन का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही माँ सिंहवाहिनी मंदिर (इस मंदिर से लालमैदान में मातारानी के मूर्ति  स्वरूप का आगमन होता हैं),माँ राजराजेश्वी मंदिर (इस मंदिर से निकलती है मातारानी की कलश यात्रा) और एप्लायमेंट मैदान,पावर हाऊस, पंडाल में विराजे सब्जी मंडी के राजा “गणपति जी महाराज” इन सभी मंदिरों में भी पूजा अर्चना कर समिति के सदस्यों ने आमंत्रण कार्ड अर्पण किया और सफल आयोजन हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। आगामी शारदीय नवरात्र उत्सव के प्रथम आमंत्रण कार्ड देने वाले समिति के सदस्यों में धनंजय सिंह, सुरेश प्रजापति, अनिरुद्ध गुप्ता, अतुल वर्मा, मनोज तिवारी, अमर साह, ऋषभ वर्मा, बंटी गुप्ता एवं मनीष मौर्या उपस्थित रहे।

Untitled design

The post लाल मैदान दुर्गोत्सव समिति ने विघ्णहर्ता को दिया प्रथम न्योता, सेक्टर-5 गणेश मंदिर पहुंचकर किया आह्वान appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button