Blog

बस्तर के आदिवासियों की चिंता केंद्र और राज्य दोनों सरकारें कर रहीं : उप मुख्यमंत्री साव

जिले के प्रभारी मंत्री ने ग्राम हाटकोंदल में दी 7.32 करोड़ रुपए के 04 निर्माण कार्यों की सौगात
कांकेर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर जिलेवासियों को सौगातें दीं। इस दौरान उन्होंने भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम कोरर में मावा मोदोल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने ग्राम हाटकोंदल में क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित 03 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 01 निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को सौगातें दीं। इस अवसर पर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी, कांकेर विधायक आशाराम नेताम प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ग्राम हाटकोंदल के हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि यहां के विद्यार्थियों को सर्वसुविधायुक नवीन स्कूल भवन की सुविधा मिली है, जिससे वे बेहतर माहौल में शिक्षा ग्रहण कर देश-दुनिया में अपना भविष्य संवार सकें। उन्होंने उपस्थित महिलाओं और ग्रामीणों को तीज पर्व और गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी समय में माओवाद का गढ़ कहलाने वाला बस्तर अब सतत् विकास की दिशा में बढ़ रहा है। यहां के आदिवासियों की चिंता राज्य के विष्णुदेव साय की सरकार ही नहीं, अपितु केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार भी कर रही है और बस्तर में शांति स्थापित करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय सरपंच की मांग पर ग्राम हाटकोंदल से भीरावाही मार्ग पर छोकरा नाला में पुल निर्माण की घोषणा की, साथ ही ग्राम हाटकोंदल में रंगमंच निर्माण के लिए पांच लाख रुपए प्रदाय करने की भी घोषणा किया।

CEC

उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने हाटकोंदल में 07 करोड़ 32 लाख 93 हजार रुपए के 04 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया, इनमें 04 करोड़ 60 लाख 54 हजार रुपए के तीन निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 02 करोड़ 72 लाख 93 हजार रुपए के एक निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्मिलित है। जिले के प्रभारी मंत्री साव ने दुर्गूकोंदल विकासखंड के ग्राम आमाकड़ा में 01 करोड़ 62 लाख 76 हजार रुपए की लागत से 50 सीटर आदिवासी कन्या आश्रम के निर्माण कार्य तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटकोंदल में 01 करोड़ 20 लाख 93 हजार रुपए से निर्मित स्कूल भवन तथा जाड़ेकुर्से नाला पर 01 करोड़ 76 लाख 85 हजार रुपए की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गुकोंदल में राशि 02 करोड़ 72 लाख 39 हजार रुपए की लागत से बनने वाले 100 बिस्तरयुक्त छात्रावास भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

Untitled design

इस अवसर पर भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी सहित कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया तथा ग्रामीणों को बधाई दी व बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, एसडीओपी एवं प्रशिक्षु आईपीएस आकाश, एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा, एसडीएम भानुप्रतापपुर जीडी वाहिले सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीण मौजूद थे।

The post बस्तर के आदिवासियों की चिंता केंद्र और राज्य दोनों सरकारें कर रहीं : उप मुख्यमंत्री साव appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button