भिलाई। थाना वैशाली नगर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही किया है। ताश की 52 पत्तियों में रूपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने वाले 11 रसूखदार जुआरी इस कार्यवाही में पकड़े गए हैं। आरोपियों से 10 नग मोबाईल एवं नगद 2 लाख 18 हजार रूपए जप्त किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।
बीते रात मुखबीर से सूचना मिली कि रामनगर जलाराम केटर्स के पीछे कुछ लोग ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ पैसों की हार जीत का दांव लगाकर खेल रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल थाना वैशाली नगर एवं भिलाई नगर की टीम के साथ नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी द्वारा रेड किया गया। जहां पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी जुआरियों को पकड़ा गया।

पकड़े गए जुआरियों में गोपाल कुमार अग्रवाल निवासी शॉप 12 जोन-2 खुर्सीपार भिलाई, प्रदीप लाया निवासी सड़क 18 बी स्मृति नगर, ए.के जैन निवासी शांति नगर सड़क न 3 मकान 222 वैशाली नगर, बुधराम निर्मलकर निवासी पोलसाय पारा सत्यम बेकरी के पास दुर्ग, मनोज सिंह निवासी ढांचा भवन जामुल, पवन कुमार निवासी ईडब्ल्यूएस 65 वैशाली नगर, अनुप कुमार धौटे निवासी आई/502 दिनदयाल कालोनी खम्हरिया स्मृति नगर, शंकर गेडवानी निवासी संतरा बाड़ी नाला के पास मोहन नगर दुर्ग, विनोद अग्रवाल निवासी मकान न0-110 सड़क-3 शांति नगर वैशाली नगर, रोहन अग्रवाल निवासी हाउसिग बोर्ड थाना जामुल एवं राजेश निवासी केपीएस स्कुल के पास सुंदर नगर थाना वैशाली नगर शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 10 नग विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन, 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 2 लाख 18 हजार रुपए को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।

The post 52 परियों के 11 दिवाने गिरफ्तार: रामनगर में सजी थी महफिल, दस नग मोबाइल फोन सहित दो लाख 18 हजार रुपए जप्त appeared first on ShreeKanchanpath.