देश दुनिया

डीएसएसएसबी में कई पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 26 अगस्त से शुरू

नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से चौफर/डिस्पैच राइडर-कम प्रोसेस सर्वर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। डीएसएसएसबी की ओर से चौफर/डिस्पैच राइडर-कम प्रोसेस सर्वर के कुल 20 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें चौफर के कुल 08 पद और डिस्पैच राइडर-कम प्रोसेस सर्वर के कुल 12 पद आरक्षित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन 26 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 24 सितंबर, 2025 रात 11 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

चौफर/डिस्पैच राइडर-कम प्रोसेस सर्वर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं या बारहवीं पूरी की हो। इसके साथ ही चयन प्रक्रिया के दौरान उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने भारतीय सशस्त्र बल या सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में बतौर ड्राइवर के पदों पर आवेदन किया हो।

आयु-सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01 जनवरी, 2025 के आधार पर 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त महिला, दिव्यांग, एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट प्रदान की गई है।

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, एंड्योरेंस टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से विषय से संबंधित 100 अंकों के 50 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा डेढ़ घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक  अंकन किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button